Tesla Parental Control Feature इलेक्ट्रिक कार Tesla में जल्द ही दो नए फीचर जुड़ने वाले है। जिसके आने के बाद माता-पिता को इसपर पूरा कंट्रोल मिलेगा। जिसके बाद उनके बच्चे रैश ड्राइविंग नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं रैश ड्राइविंग करने पर उसका अलर्ट पैरेंट्स को उनके मोबाइल पर तुरंत मिल जाएगा कि उनका बच्चा कितनी तेज कार चला रहा है।

Tesla अपनी कारों में नए-नए अपडेट्स लेकर आता रहता है। इस बार कंपनी नया सॉफ्टवेयर अपडेट लेकर आने वाली है, जो पैरेंटल कंट्रोल फीचर होने वाला है। इसके मदद से पैरेंटल न सिर्फ अपने बच्चे के ऊपर नजर रख सकते हैं, बल्कि इससे दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिल सकती है। आइए जानते हैं कि इस नए फीचर्स में और क्या खास होगा।

फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग की सुविधा मिलेगी

पैरेंटल कंट्रोल फीचर की मदद से माता-पिता को यह सीमित करने में मदद करना है कि उनके बच्चे कार के साथ क्या कर सकते हैं। कई उत्साही युवा ड्राइवरों को जल्द ही केवल लॉक-डाउन ड्राइविंग अनुभव तक पहुँच मिल सकती है। इस फीचर का इस्तेमाल पैरेंट्स अधिकतम गति सीमा निर्धारित करने और ड्राइव मोड को "चिल" पर सेट करके एक्सीलीरेटर पर खुद का कंट्रोल कर सकेंगे। इसके साथ ही इस फीचर में स्पीड लिमिट वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग जैसी सुविधाएं भी मिलेगी।

कार पर रहेगा माता-पिता का कंट्रोल

अगर आपने गाड़ी में स्पीड लिमिट को सेट कर दिया है और अपका बच्चा उससे ऊपर जाने की कोशिश करता है तो एक वार्निंग घंटी बजेगी, जो कार की स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसके साथ ही अगर आपका लाडला आपके द्वारा सेट किए गए स्पीड लिमिट को क्रॉस करता है तो फिर फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग को ड्राइवर को उसके रास्ते में आने वाली बाधाओं के बारे में सचेत करने के साथ ही बताएगी कि आगे क्या करना है। अगर फिर ड्राइवर गाड़ी को संभाल नहीं पाता है तो कार का ब्रेक ऑटोमेटिक लग जाएगा।