बाड़मेर जिले की आरजीटी पुलिस ने मादक पदार्थ की सप्लाई करने जा रहे इनामी वांटेड तस्कर को नगर गांव में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 950 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है। वही बिना नंबरी बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी से अफीम दूध की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि जोधपुर व बाड़मेर पुलिस का वांटेड दोलाराम पुत्र उमेदाराम निवासी मंगले की बेरी (आरजीटी) मेगा हाइवे नगर गांव की तरफ बोलेरो गाड़ी में अफीम दूध की सप्लाई करने आ रहा है। तुरंत नाकाबंदी की जाए तो पकड़ में आ सकता है। इस पर आरजीटी थाने की पुलिस की टीम ने नगर गांव में नाकाबंदी की। बिना नंबर की आ रही बोलेरो गाड़ी को घेराबंदी कर रुकवाया। गाड़ी ड्राइवर से पूछताछ कर गाड़ी की तलाशी ली गई। बोलेरो में 950 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। पुलिस ने अफीम का दूध व गाड़ी को जब्त कर लिया। आरोपी दोलाराम को गिरफ्तार किया गया।

आरजीटी थानाधिकारी ललित किशोर के मुताबिक आरोपी दोलाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से अफीम दूध का कहां से लेकर आया और कहां पर सप्लाई करने जा रही था इसको लेकर पूछताछ कर रही है। वांटेड जोधपुर में चोरी व आरजीटी थाने का वांटेड है।

आरोपी अफीम दूध बेचने का करता है धंधा

थानाधिकारी ललित किशोर के मुताबिक आरोपी दौलाराम जोधपुर में चोरी व आरजीटी थाने मे एनडीपीएस मामले में वांटेड है। इस पर इनाम भी घोषित किया हुआ है। पुलिस को वांटेड की काफी लंबे समय से तलाश थी। आरोपी अफीम का दूध बेचने का धंधा करता है।