Google अपने यूजर्स के लिए एंड्रॉइड 14 के साथ बहुत से फीचर्स पेश किए थे। इमने से एक फ्लैश नोटिफिकेशन भी है। इस फीचर्स को इनेबल करने से आपके फोन में नोटिफिकेशन आने पर फ्लैश लाइट जलती है। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के जरिए बताएंगे कि आप कैसे इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पिछले साल Google ने एंड्रॉइड 14 के साथ एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को कई अपडेट दिए थे। एंड्रॉइड 14 में यूजर को एआई वॉलपेपर जनरेटर, एडवांस पासकी सपोर्ट, लॉकस्क्रीन कस्टमाइजेशन जैसे फीचर मिले। ऐसे ही एक फीचर फ्लैश नोटिफिकेशन की बात हम यहां करेंगे।

इस सुविधा में दो सेटिंग्स है, जिसमें एक कैमरा फ्लैश है, जो नोटिफिकेशन आने पर पीछे के कैमरे को दो बार झपकाता है। वही दूसरा ऑप्शन स्क्रीन फ्लैश है, जो नोटिफिकेशन आने पर स्क्रीन को एक ट्रांसपेरेंट स्प्लैश से भर देता है।

कैसे ऑन करें एंड्रॉइड फोन पर फ्लैश नोटिफिकेशन 

  • सबसे पहले अपने डिवाइस के सेटिंग ऑप्शन पर जाएं।
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके नोटिफिकेशन पर टैप करें।
  • अब नोटिफिकेशन टैब में लगभग नीचे आपको फ्लैश नोटिफिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करें।
  • इसके बाद अपनी जरूरत के हिसाब से कैमरा फ्लैश और स्क्रीन फ्लैश को चुनें।
  • अब आपका फ्लैश नोटिफिकेशन एक्टिव हो जाएगा।
  • इन बातों का रखें ध्यान

    • चाहे आप अपने फोन का उपयोग कर रहे हों या वह लॉक हो। आपके फोन में प्लैश नोटिफिकेशन आते हैं।
    • यह नोटिफिकेशन दो बार चमकता है।अगर आपको तेज लाइट से परेशानी है तो स्क्रीन फ्लैश आपके लिए सही विकल्प होगा।
    • बता दें कि कुछ फोन में यह सुविधा पहले से मौजूद थी, लेकिन यह लगातार ब्लिक करती थी, ऐसे में ये सुविधा ज्यादा बेहतर है।