पूरा देश आज नए साल के जश्न में डूबा है. इसके साथ ही शुभकामना संदेशों का सिलसिला भी चल निकला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा कि आपका 2023 शानदार हो! यह आशा, खुशी और ढेर सारी सफलता से भरा हो। सभी को अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर देशवासियों को नववर्ष की बधाई दी।
उन्होंने लिखा, "आप सभी को ईसवी सन् -2023 की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम की कृपा से यह नूतन वर्ष आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य, उत्साह और आरोग्यता से अभिसिंचित करे।"