चुनावों की सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही है ऐसे में मंगलवार शाम बालोतरा पहुंचे पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने भी चुनाव लड़ने की बात कह डाली। बता दें कि पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर बालोतरा पहुंच। जहा उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से डाक बंगले में वार्ता कर आगामी चुनावों की रणनीति को लेकर फीडबैक लिया।

इस दौरान कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि वर्तमान में पार्टी की अंदरूनी खींचतान के चलते नुकसान हो रहा है जिसका आलाकमान को पता है फिर भी कोई कड़ा कदम नही उठाया जा रहा है। इस दौरान कर्नल सोनाराम चौधरी ने प्रेस वार्ता भी की। चौधरी ने कहा कि पार्टी कोई खराब नही है चाहे वो कांग्रेस हो या बीजेपी, लेकिन नेताओ की बड़बोले बयानों से नुकसान हो रहा है।

उन्होंने विधायक हरीश चोधरी के दिए बयान पर कहा कि आरएलपी मुख्यमंत्री अशोक की प्रायोजित पार्टी है। उसको जबाव उनके पास होगा। सरकार में वे मंत्री भी रह चुके। उनके पास कोई ठोस बात होगी तब इस प्रकार का बयान उन्होंने दिया है। आगामी चुनाव लड़ने की बात को लेकर मीडिया के पूछे गए सवाल उन्होंने कहा कि में भी चुनाव लड़ने के मूड में हु ओर पार्टी आलाकमान तक बात कर चुका हूं। गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से मेरा पूरा जुड़ाव है। वहां की जनता का भरपूर प्रेम मिला।

इस दौरान उनसे पूछा गया कि गुड़ामालानी से कांग्रेस की सीट खाली हो रही है मंत्री हेमाराम चौधरी ने सार्वजनिक मंच पर भी बोला है कि युवाओं को मौका दिया जाएगा, जिस पर उन्होंने चुपी साधते हुए कहा कि अभी समय है देखते है क्या होगा, लेकिन मेरी चुनाव लड़ने की पूरी मंसा है और लड़ूंगा। इस दौरान पूर्व प्रतिपक्ष नेता मदनराज चोपड़ा, गोपाल पारीक, पार्षद सांवलराम, विक्रम सिंह, साबिर भाई, भंवरलाल दाणी, खेमाराम चोधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।