रोहा में तिवा वीर राजा जोंगालबलहु दिवस की तैयारी जोरों पर,खुली सभा में उपस्थित रहेंगे सीएम डां हिमंतविश्व शर्मा और जलसंपद मंत्री पीयुष हाजरीका सहित तिवा काउंसिल के प्रतिनिधि,साहित्यीक और गणमान्य व्यक्ति।जोंगालबलहु क्षेत्र में पचास करोड रूपये की लागत से निर्माण होने वाले पर्यटन स्थल की सीएम रखेंगें आधारशिला।
रोहा में तिवा वीर राजा जोंगालबलहु दिवस की तैयारी जोरों पर,खुली सभा में उपस्थित रहेंगे सीएम डां हिमंतविश्व शर्मा। विशाल मंच,पेंडेल का निर्माण किये जाने के साथ ही युवक युवतियों द्वारा किये जा रहे तिवा जातीय संगीत, समवेत संगीत रिहर्सल से मुखरीत क्षेत्र ।
