चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus) से हालात पूरी तरह से बेकाबू हैं. ऐसे में चीन का कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा छुपाना चिंता का विषय है. बताया जा रहा है कि इस बार कोराना का नया वैरिएंट BF.7 पहले से ज्यादा खतरनाक है. नया वैरिएंट तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसे माहौल में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत को एक और बड़ी सफलता मिली है.
केंद्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार को नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. भारत बॉयोटेक की ओर से यह नेजल वैक्सीन तैयार की गई है. अब नाक में सिर्फ दो बूंद ड्रॉप डालकर ही वैक्सीनेशन हो जाएगा. फिलहाल, अभी ये वैक्सीन सिर्फ निजी अस्पतालों में ही उपलब्ध हैं. टीकाकरण अभियान में नेजल वैक्सीन को शुक्रवार से ही शामिल किया जा रहा है. कोविशील्ड और कोवैक्सीन ले चुके लोग भी इस वैक्सीन को ले सकते हैं.
आपको बता दें कि चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों से भारत भी सतर्क हो चुका है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने एयरपोर्ट्स पर लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों की रेंडम सेंपलिंग की शनिवार से शुरू हो जाएगी. दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर देश के दूसरे बड़े एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वालों पर अब नजर रख जाएंगे.