राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे. यह दिन बेहद खास था क्योंकि राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला को लोकसभा सदन में अध्यक्ष चयनित किया गया. यह लगातार दूसरी बार है जब ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष नियुक्त किये गए. वहीं ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने पर सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान सीएम के साथ सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़, हीरालाल नागर भी मौजूद थे. हालांकि, ओम बिरला से मुलाकात के बाद सीएम ने अन्य कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. इसके अलावा एमपी सीएम मोहनलाल यादव, उत्तारखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी मिले. सीएम भजनलाल शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. रेल मंत्री से मिलकर उन्होंने राजस्थान में रेलवे परियोजनाओं और रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रेलवे स्टेशनों के विस्तार, आरओबी-आरयूबी निर्माण, रेल लाइनों के दोहरीकरण रेलवे के आधारभूत ढांचों के विकास कार्यों की सौगात पर आभार व्यक्त किया. इन परियोजनाओं के विकास कार्यों में तेजी लाने का आग्रह भी किया