नई दिल्ली, आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, वर्ल्ड कप का शुरुआती और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच जो मैच है, वो भी अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस और टीएमसी के अलावा अन्य कई विपक्षी दलों ने वर्ल्ड कप के शेड्यूल की आलोचना की है।

वर्ल्ड कप का शेड्यूल क्या है?

पांच अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मुकाबले से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। 19 नवंबर को फाइनल मैच होगा। ओपनिंग और फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

मोहाली, इंदौर को नहीं मिली मेजबानी

इस बार मोहाली, इंदौर, तिरुवनंतपुरम और रांची में वर्ल्ड कप के मुकाबलों की मेजबानी नहीं मिली है। विश्व कप मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे। इसको लेकर विवाद शुरू हो रहा है।

शशि थरूर ने उठाए सवाल

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि तिरुवनंतपुरम स्पोर्ट्स हब है। भारत में इसे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियम भी कहा जाता है, लेकिन तिरुवनंतपुरम स्टेडियम लिस्ट से गायब है। अहमदाबाद देश की नई क्रिकेट राजधानी बन रहा है, लेकिन क्या एक या दो मैच केरल को आवंटित नहीं किए जा सकते थे?

टीएमसी का तंज

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी इसको लेकर तंज कसा है। टीएमसी नेता साकेत गोखले ने कहा कि बीसीसीआई सचिव और अमित शाह के बेटे जय शाह ने हमेशा ये सुनिश्चित किया कि गुजरात को बाकी राज्यों की तुलना में प्राथमिकता मिले। उन्होंने लिखा,

आईपीएल 2023 का उद्घाटन मैच: नरेंद्र मोदी स्टेडियम

आईपीएल 2023 फाइनल: नरेंद्र मोदी स्टेडियम

क्रिकेट विश्व कप 2023 का उद्घाटन मैच: नरेंद्र मोदी स्टेडियम

क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल: नरेंद्र मोदी स्टेडियम