Job Alert: युवाओं के लिए एक अच्छी खबर हैं, राजस्थान में 48000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है, जिससे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। खास बात यह है कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी।
बता दें कि राजस्थान में ग्रेड थर्ड के लिए टीचर के कुल 48,000 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें लेवल-1 में 21,000 और लेवल-2 के 27,000 पद शामिल हैं। इन सभी पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, आवेदन करने का आखिरी तारीख 19 जनवरी है। जिन आवेदकों ने रीट पास की है वहीं इसमें आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की प्रकिया पूरी हो जाने के बाद 25 से 28 फरवरी के बीच सब्जेक्ट के आधार पर आवेदकों का रिटन टेस्ट लिया जाएगा, जो भी आवेदक इस टेस्ट में सिलेक्ट होगा उसे राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लागू न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता नहीं होगी। न्यूनतम अंक लाना अनिर्वाय होगा।
जरूरी जानकारी
शिक्षक भर्ती के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए, हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी, वहीं शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के आवेदक को को 450 रुपए, OBC को 350 रुपए, SC-ST वर्ग के आवेदक को 250 रुपए फीस जमा करनी होगी। इसके अलावा आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएट पास होना जरूरी है, जबकि उनका राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित रीट परीक्षा में भी पास होना अनिवार्य है।
आवेदन करने की प्रक्रिया
शिक्षक पद आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपको प्राइमरी और अपर प्राइमरी रिक्रूटमेंट लिंक का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
अगर आप पहली बार आवदेन कर रहे हैं तो आपको पंजीकरण भी करना होगा।
पंजीकरण करने के बाद एसएसओ आईडी का उपयोग करने के लिए लॉग इन पर क्लिक कर सकते हैं
इसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी सबिट करनी होगी
इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें और फीस जमा करें।
आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप एक स्क्रीनशॉट लेकर रख सकते हैं।