धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले में एक साधु की निर्मम तरीके से हत्या (Sadhu brutally killed) कर दी गई. साधु का शव चार हिस्सों में कंबल में लिपटा हुआ नदी के किनारे मिला है. साधु का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और वहां लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि पुजारी ने चार-पांच साल पहले धर्म परिवर्तन (Religion change) कर हिन्दू धर्म को अपना लिया था. उसके बाद वह एक मंदिर में रहकर पूजा अर्चना करता था. पुलिस ने पुजारी के शव को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार पुजारी की हत्या बाड़ी उपखंड के कंचनपुर थाना इलाके में हुई. यहां बुधवार को भीमगढ़ में साधु भेषधारी एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को सूचना दी गई. कंचनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब कंबल की गठरी की तलाशी ली तो उसमें शव के टुकड़े मिले. बाद में शव की पहचान भीमगढ़ के भावउद्दीन पुत्र शेरखान के रूप में हुई.