पानी मोटर रिपेयरिंग दुकान में मोटर ठीक करने के दौरान करंट की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना बाड़मेर जिले के सेड़वा कस्बे की है। युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

करंट की चपेट में आने से इकलौते बेटे की मौत:पानी की मोटर रिपयरिंग करने के दौरान युवक आया करंट की चपेट में

बाड़मेर2 घंटे पहले

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जांच भी शुरू कर दी है।

पानी मोटर रिपेयरिंग दुकान में मोटर ठीक करने के दौरान करंट की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना बाड़मेर जिले के सेड़वा कस्बे की है। युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार शोभाला जेतमाल गांव निवासी तोगाराम (24) पुत्र दोलाराम सेड़वा कस्बे में मोटर रिपयरिंग दुकान पर काम करता था। सोमवार शाम को पानी की मोटर रिपयरिंग करने के दौरान करंट की चपेट मे आ गया। दुकान पर काम कर रहे अन्य साथी उसे सेड़वा हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर हालात गंभीर होने पर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर किया गया। बाड़मेर पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हेड कांस्टेबल आसुराम के मुताबिक रात को शव को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। मंगलवार को परिजनों की रिपोर्ट मिलने के बाद युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल जांच शुरू कर दी है।

मृतक इकलौता बेटा

पुलिस के अनुसार मृतक माता-पिता के इकलौता बेटा था। मृतक की डेढ़-दो साल पहले शादी हुई थी। मृतक के दो माह का बच्चा है। परिवार में कमाने वाला एक ही था।