सुल्तानपुर. क्षेत्र में चंबल नदी से लगातार हो रही अवैध खनन की शिकायतों के बावजूद भी अवैध खनन नहीं रुकने के बाद अब मामला सुल्तानपुर थाने और वन विभाग कार्यालय जब पहुंचा तब श्योपुरा गांव में जाने वाले रास्ते माफियाओं के ट्रैक्टर ट्राली ने खराब कर दिए।जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण अधिकारियों के पास पहुंचे और शिकायत पत्र में बताया कि सुल्तानपुर से करीब 6 किलोमीटर दूर श्योपुरा उर्फ बलदेवपुरा गांव स्थित है। जिस पर जाने का करीब 3 किलोमीटर का कच्चा रास्ता है। इस रास्ते पर धड़ल्ले से अवैध बजरी व लकड़ी के ट्रैक्टर ट्राली चलते हैं जिससे पूरा रास्ता खराब हो गया है।इस संबंध में कई बार उन लोगों से भी हमने बात की जो इन रास्तों को खराब कर रहे है लेकिन उन्होंने हमारी नहीं सुनी उल्टे हमे धमका रहे है। इसलिए ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से समस्या का समाधान करने की मांग की है।इस मौके पर वार्ड पार्षद जाहिद पठान,हासिम खान,इरशाद पठान,रामकल्याण मेघवाल,राधेश्याम मेघवाल,फिरदौस खान सहित कई मोजूद रहे