बाड़मेर के चौहटन तहसील कैम्पस से एक युवक को किडनैप करने की कोशिश की गई। जीप में सवार होकर आए 5 बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में युवक को गाड़ी में डालने की कोशिश की। घटना के बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस युवक की तलाश में उसके घर पर पहुंची। परिजनों ने पुलिस को बताया- युवक अपने नाम की जमीन बेचना चाहता था, लेकिन पूरा परिवार जमीन बेचने से मना कर रहा है। इसको लेकर रिश्तेदार उसको तहसील से लेकर गए है।

मिली जानकारी के मुताबिक गोलियार गांव निवासी अन्नाराम (40) पुत्र मुकनाराम मंगलवार को कुछ काम से गांव से चौहटन तहसील में आया था। इस दौरान बोलेरो जीप में 5 बदमाश आए और फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े भीड़ में से युवक अन्नाराम को जबरदस्ती बोलेरो गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए। आसपास के लोग देखते रहे गए और लोगों को कुछ समझ में आता है। तब तक बदमाश युवक को गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए। किडनैप की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है। जानकारी मिलने पर चौहटन पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से पूछताछ कर युवक की तलाश शुरू की। पुलिस युवक की तलाश में उसके गांव गोलियार पहुंची।

चौहटन थानाधिकारी भुटाराम के मुताबिक सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। युवक की तलाश में पुलिस युवक अन्नाराम के घर पर पहुंची। वहां पर घरवालों से पूछताछ में सामने आया कि युवक अन्नाराम घरवालों की मर्जी के बिना जमीन बेचना चाहता था। इसको लेकर सोमवार को तहसील गया था। लेकिन सोमवार को घरवालों के समझाने पर युवक को वापस ले गए। मंगलवार को युवक फिर तहसील ऑफिस परिसर पहुंचा। घरवालों को भनक लगने पर युवक के साले व भाईयों को लाने के लिए भेजा। परिवार से युवक की बात हो गई है। घर पर आने का बोल रहे है।