स्मार्टफोन पा कर खिल उठे बच्चों के चेहरे

रायबरेली - रघुवीर महिला एवं बालजनकल्याण समिति द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र-ग्राम पूरे हरजू पोस्ट- बहाई लालगंज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रवेश के पश्चात ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय पंकज त्यागी जी प्रभारी निरीक्षक अपराध नियंत्रण कोतवाली लालगंज जी ने सभी अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया, इस अवसर पर केन्द्र प्रबंधक राहुल यादव ने बताय की कोरोना महामारी के बाद किसी भी प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूर्ण करने में डिजिटल डिवाइस का होना अति आवश्यक हैlइसी दौरान संस्था के जिला-प्रबंधक मंजीत यादव ने बताया कि संस्था के सभी केंद्रों के जिन अभ्यर्थियों को अभी स्मार्टफोन नहीं मिल पाएं हैं, संस्था उन्हें बहुत जल्द स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने का प्रयास करेगी, इस अवसर पर संस्था की ओर से उप-शाखा प्रबंधक शिवानी सिंह, अमर बहादुर, अभिषेक यादव, आदर्श मौर्या, मनोज सविता, ट्रेनर- अंजलि सिंह, व अन्य स्टाफ- महक, अलीशा आदि लोग उपस्थित रहे हैं।