वर्ष 1994के 1जनवरी को बच्चों के सर्वांगीण विकास साधन के लिए स्थापित व्यक्तिक्रम धर्मी शिशु अनुष्ठान अकनिर कविता घर,असम केंद्रीय समिति (रोहा)अपना 29वां और कविता घर संगीत कानन का 16वां स्थापना दिवस आगामी 1जनवरी को एक दिवसीय कार्यक्रमों के साथ रोहा पुरानीचारिआली स्थित डां भुपेन हाजरीका संस्कृतिक मंच पर धुमधाम से मनाने के लिए प्रधान संचालक,शिशुप्रीय अवनी कुमार सईकीया सहित कमलचंद्र शर्मा को अध्यक्ष, डां लखीधर दास को कार्यकारी अध्यक्ष, जतींद्र कुमार पारै,विनोबा राजवंशी,डां गजेंन्द्र मोहन देव नथ को उपाध्यक्ष, रंटु मुदै को प्रधान सचिव,पंकज कुमार पारै,रितु दास,अंसुमान शर्मा को सहयोगी सचिव,सोयल खेतान,राजेश कुमार नंदी को प्रचार सचिव और रिपुंजय मेधी,रूबुल कुमार दास और जयंत दास को संस्कृतिक सचिव के तौर पर चयन कर एक शक्तिशाली उद्जापन समिति गठन कर तैयारी जोरशोर से करने के साथ ही प्रत्येक रविवार को रोहा माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में होने वाली कविता घर की विद्यालय में बच्चों के बिच भारत नाट्यम,सत्रिया नृत्य, तबला,गितार का रिहर्सल कि जा रही है। एक जनवरी अनुष्टित होने वाले कार्यक्रम के अनुसार प्रात:9बजे उद्जापन समिति अध्यक्ष कमलचंद्र शर्मा द्वारा झंडारोहन और कार्यकरी अध्यक्ष डां लखीधर दास द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर स्थापना दिवस कार्यक्रमों का शुभारंभ करने के साथ ही 10बजे नववर्ष अंतरंग आलाप,11बजे धर्मीश्वर दास की स्मृति में शाखा स्तर पर चित्रांकन प्रतिस्पर्धा आयोजितहोगी।दोपहर 1बजे से अकनिर मिलन मेल का आयोजन होगा।सभा और पुर्व अकनिर सतीर्थ सन्मिलन और ग्रंथ विमोचन ।अकनि पांचवीं कक्षा की छात्रा आस्था नंदीनि मुदै की अध्यक्षता में अनुष्टित होने वाली मिलन मेल का उद्घाटन करेगी अकनि द्वितीय कक्षा की छात्रा परिस्मिता बोरा।मिलन में निदिष्ट वक्ता के तौर पर अकनि श्यामली दास,रिसिका देवी,आकृष्टा भुंया, प्रासुर्ज्य प्रतिम हाजरिका और पार्थिव मेधी उपस्थित रहेंगे ।अकनिर मिलन और सभा के प्रर्ज्येेवेक्षक के तौर पर रोहा राजस्व चक्र अधिकारी डां सुनाश्री ब्रह्म, नगांव महाविद्यालय के अध्यक्ष डां शरत बरकटकी,विशिष्ट साहित्यिक तथा कविता घर की शु वक्ता पुरस्कार प्राप्त शर्मीष्टा प्रितम उपस्थित रहेगी।सांय 5बजे नन्हे मुन्नै बच्चों का खुला पहचान पर्व अनुष्ठान और 29वां स्थापना दिवस के उपलक्ष में 29द्वीप प्रज्वलित किया जायेगा।सांय 6बजे से रंगारंग संस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजनहोगा।जिसका उद्घाटन करेंगे रोहा के विधायक शशिकांत दास।