बाइक चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश:चोरी की 9 बाइक बरामद, 1 बदमाश गिरफ्तार, कई वारदातों का हो सकता है खुलासा
बालोतरा नगर में शनिवार को बालोतरा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़ा खुलासा किया है। एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 बाइक बरामद की है।
मामले का खुलासा करते हुए बालोतरा थाना अधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि एक पिछले कुछ समय से सक्रिय चोरों पर नजर रखी गई। जिस पर टीम के अथक प्रयासों से वाहन चोर फुसाराम पुत्र चेनाराम (24) निवासी पीरावास को गिरफ्तार किया गया। वहीं, वाहन चोर से गहनता पूछताछ की गई तो आरोपी फूसाराम द्वारा अपने साथी प्रकाश और तेजाराम बेनीवाल के साथ मिलकर बालोतरा में 5 व बाड़मेर से दो तथा जोधपुर से दो बाइक चोरी करना स्वीकार किया गया।
आरोपी द्वारा बाइक चोरी करना पाए जाने पर 9 मोटरसाइकिल बरामद की गई। वाहन चोर गैंग से और भी वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा होने की पूरी संभावना है। जिसके लिए पुलिस टीम निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
टीम में ये रहे शामिल
वाहन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए थानाधिकारी उगमराज सोनी, राजूराम, गोमा राम, जोगा राम,मेघाराम, भूपेंद्र सिंह ने वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोर व मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।