GST Council: जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में आम आदमी को राहत दी गई है. किसी भी वस्तू की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है. वित्त मंत्री ने बैठक बाद कहा कि सभी वस्तुओं की कीमत यथावत ही रहेगी. पान मसला और गुटखा उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने को लेकर कोई भी फैसला नहीं हो पाया है. वहीं एक बड़ा फैसला लिया गया है कि अब दालों के छिलकों पर लगने वाले 5 प्रतिशत टैक्स को घटाकर शून्य कर दिया गया है. यह आम आदमी के लिए काफी राहत भरी खबर है. आपको बता दें कि यह जीएसटी परिषद की 48वीं बैठक थी.
ये हुए मुख्य फैसले
राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा के मुताबिक अब कुछ गड़बड़ियों को अपराध से मुक्त माना जाएगा. वहीं अभियोजन शुरू करने की सीमा को दोगुना कर अब 2 करोड़ करने का फैसला लिया गया है. हालाकि राजस्व सचिव के मुताबिक जिन 15 मुद्दों को लेकर चर्चा होनी थी. उनमें से सिर्फ 8 पर ही चर्चा हो सकी है. अगली बैठक तक सभी कीमतें यथावत रहने की बात कही जा रही है.