जयपुर में बाइक सवार युवक के एक स्ट्रीट डॉग को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। पत्थर से वार कर उसकी आंख फोड़ दी गई। डंडे मारकर घायल कर दिया। घायल डॉग को दुर्गापुरा स्थित हेल्प इन सफरिंग सेंटर में रखा गया है। करणी विहार थाने में पशु क्रुरता अधिनियम के तहत शिकायत दी गई है।पुलिस ने बताया कि अर्थ फाउंडेशन संस्था की सदस्य तीजा देवी ने शिकायत दी है। बुधवार शाम 7.30 बजे जगदम्बा नगर में बाइक सवार एक युवक ने स्ट्रीट डॉग पर हमला किया। पत्थर मारकर उसकी आंख फोड़ दी। इसके साथ ही डंडे से जमकर मारा गया। हमला कर स्ट्रीट डॉग को पीट-पीटकर उसको अधमरा कर दिया। डॉग पर हमला कर घायल करने की सूचना पर वह मौके पर पहुंची। हमला करने वाला युवक भी वहां भी लोगों के साथ खड़ा मिला। स्ट्रीट डॉग को पीटने के बारे में पूछने पर उलटा धमकाने लगा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डॉग लवर व सहायता संगठनों के लोगों ने घायल डॉग को दुर्गापुरा स्थित हेल्प इन सफरिंग सेंटर पहुंचाया। करणी विहार थाने में तीजा देवी ने बाइक नंबर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दी। इधर, गुरुवार को भी कई संगठनों के पदाधिकारियों ने डॉग पर ​हमला करने वाले पर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।तीजा देवी ने बताया- हमारी कॉलोनी में डॉग पर हमला किया गया। इस डॉग का कोई कसूर नहीं था। डॉग को बुरी तरह मारकर बाइक सवार युवक ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। वहां पहुंचने कर पुलिस और हॉस्पिटल की गाड़ी को बुलाया। पुलिस के आने से पहले ही डॉग पर हमला करने वाला युवक भाग निकला। डॉग के पत्थर मारकर आंख बाहर निकाल दी। लहूलुहान हालत में पड़े डॉग के दांत भी टूट गए थे। उसका बहुत ज्यादा खुन बह चुका था। पुलिस ने शिकायत ले ली है, लेकिन युवक ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। करणी विहार थाने के एसएचओ गजेन्द्र सिंह ने हमारी कोई सुनवाई नहीं की है। पुलिस का कहना है कि डॉग ही तो था। हम चाहते है कि पुलिस जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर अपराधी को सजा दिलाए।