बालोतरा शहर में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में मोमडन स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित डे-नाइट MPCDPL क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। क्लब की ओर से जितेंद्र वैष्णव ने बताया कि शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पहला मुकाबला सिनली जागीर फाइटर्स व बुड़ीवाड़ा वेल्लोर के बीच खेला गया। मैच में 10 टीमें भाग ले रही है, हर टीम के 9 मैच होंगे। वहीं 25 दिसम्बर को फाइल मुकाबला होगा।
पहले रोमांचक मुकाबले में बुड़ीवाड़ा वेल्लोर 7 विकेट से विजय रही। उसके मैन ऑफ द मैच सिकंदर पायला रहे। बेस्ट सिक्सर सुरेंद्र दहिया रहे।
दूसरे मुकाबले में एस एस रॉयल्स ने बालोतरा रॉयल्स को पराजित कर अपनी जीत का खाता खोला। जिसके मैन ऑफ द मैच और बेस्ट सिक्सर सुरेश माही रहे। जिन्होंने टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक लगाया।
तीसरे मुकाबले में केकेआर ने पाटोदी कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया। जिसके मैन ऑफ द मैच और बेस्ट सिक्सर रवि सिंह जनियाना रहे। रवि सिंह ने 27 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए।
चौथे मुकाबले में सिवांची मालानी लायंस ने रोमांचक मुकाबले में वापीवाला प्लेइंग इलेवन को पराजित किया। जिसके मैन ऑफ द मैच जितेन्द्र मेहता एवं बेस्ट सिक्सर रवि सिंह पचपदरा रहे।
रात के अंतिम मुकाबले में मुकेश वॉरियर्स ने फतेह सुपर किंग्स को पराजित किया। जिसके मैन ऑफ द मैच विष्णु प्रजापत रहे एवं बेस्ट सिक्सर दीपक गहलोत रहे।
इस दौरान काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। मैच में अंपायर की भूमिका आरसीए क्वालिफाइड एवं बीसीसीआई फर्स्ट लेवल अंपायर ने निभाई। कमेंट्री की भूमिका में इलियास कादरी रहे। प्रतियोगिता को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।