सर्दियों के मौसम में हमें गाड़ी की मेनटेनेंस में खास ध्यान देने की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है तो हम इस आर्टिकल में विंटर सीजन में ईवी केयर टिप्स को लेकर जानकारी दे रहे हैं। तापमान में कमी के चलते बैटरी के एनर्जी प्रोडक्शन पर काफी असर पड़ता है। यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनसे ईवी को सर्दियों मेंटेन रख सकते हैं।

सर्दियां शुरू हो गई हैं और ऐसे मौसम में जरूरी हो गया है कि आप अपनी इलेक्ट्रिक कार(EV) को बेहतर ढंग से रखें। अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि विंटर सीजन में किस तरह से ईवी को मेंटेन करके रखना है। सर्दी में कम तापमान न केवल बैटरी के उपलब्ध ऊर्जा उत्पादन और पावर को कम करता है।

ठंड के महीनों के दौरान, बैटरी का आंतरिक प्रतिरोध बढ़ जाता है, जिससे उससे खींची जा सकने वाली बिजली की मात्रा कम हो जाती है। अगर उचित समय पर इलेक्ट्रिक कारों पर ध्यान दिया जाए, तो ऐसे नुकसानों को रोका जा सकता है। आइए, कुछ जरूरी चीजों के बारे में जान लेते हैं।

EV को सुरक्षित जगह पार्क करें

अमूमन ड्राइववे या फिर सड़क के किनारे पार्किंग करना सुविधाजनक होता है, लेकिन ईवी के लिए थोड़ा सा नुकसानदायक है।

ऐसे में सलाह है कि आप अपनी इलेक्ट्रिक कार को गैरेज में पार्क करें, क्योंकि ठंड के मौसम में मशीन को अंदर सुरक्षित रखना एक बड़ा अंतर ला सकता है।

लंबे समय तक ज्यादा ठंडी जगह पर कार पार्क करने की वजह से इसकी बैटरी पर असर पड़ता है।