भाजपा के सत्ता और संगठन का शनिवार को कटनी में जमावड़ा लग गया है। विस्तारित पदाधिकारी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर मंथन हो रहा है और रणनीति पर भी विचार किया जा रहा है। इस अहम बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी रखे जा रहे हैं। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शिरकत करेंगे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कर रहे हैं।

सूत्रों की माने तो विस्तारित पदाधिकारी बैठक में राज्य सरकार के मंत्री, भाजपा के राज्य पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी आमंत्रित किए गए हैं। राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रदेश के राजनीतिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी और विधानसभा चुनाव की बनेगी रणनीति बनेगी। इस दौरान अब तक के अभियानों और नए साल में नगरीय निकाय के पदाधिकारियों के अभ्यास वर्ग पर चर्चा होगी। भाजपा की विस्तारित पदाधिकारी की बैठक सुबह 10 बजे से बरगवां स्थित एक मैरिज गार्डन में शुरू होगी।

चार सत्रों में होगी बैठक

बैठक चार सत्रों की होगी। सुबह 10 बजे उद़्घाटन सत्र के बाद तीन सत्र होंगे। प्रत्येक सत्र 45 मिनट से डेढ़ घंटे का होगा। तीनों सत्रों में राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। भाजपा की यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रभाव को लेकर विश्लेषण किया जा सकता है । इसके अलावा तीन माह पूर्व मांडू बैठक में पास हुए प्रस्तावों पर भी राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश पदाधिकारियों से जवाब-तलब करेगा।

सीएम ट्रेड फेयर में शिरकत करेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित नेताओं के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी की है। इसको लेकर कलेक्टर अवि प्रसाद और एसपी सुनील कुमार जैन शुक्रवार को कटाएघाट स्थित मैरिज गार्डन पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताया गया है कि सीएम कटनी में लगे स्वावलंबी भारत अभियान के तहत लघु उद्योग भारती और एमएसएमई विभाग तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा स्वावलंबी भारत ट्रेड फेयर में भी शिरकत करेंगे।