*चराइदेव जिले के जिला अस्पताल में जिला जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला का उद्घाटन*

सोनारी,10 दिसम्बर;- 

चराइदेव जिले के जिला अस्पताल सोनारी में नव स्थापित जिला जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला का औपचारिक उद्घाटन 9 दिसंबर को चराइदेव जिले के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अतिरिक्त उपायुक्त अभिजीत गोगोई ने किया।  इस अवसर पर चराइदेव जिले के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक, जिला अस्पताल के अधीक्षक एवं अनुविभागीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, प्रबंध समिति के सदस्य एवं चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।प्रयोगशाला चराइदेव जिले के एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की पहल के तहत शुरू की गई थी। इस प्रयोगशाला में आमतौर पर वाहक जनित रोग जैसे जापानी एन्सेफलाइटिस, डेंगू आदि होते हैं; संचारी रोग जैसे, दस्त, पेचिश, हेपेटाइटिस ए और ई, टाइफाइड, आदि; पशु जनित रोगों जैसे लेप्टोस्पायरोसिस, स्क्रब टाइफस आदि का परीक्षण किया जाता है। इस प्रयोगशाला में जल्द ही रक्त कौशिक से संबंधित (सीरोलॉजिकल) परीक्षण और आवधिक जीवाणु, फंगल या वायरस का पता लगाने वाले परीक्षण और संवेदनशीलता परीक्षण होंगे।