जनपद जौनपुर के थाना बदलापुर में,कोतवाली गेट पर दौड़ा दौड़ा कर पिटाई का विडिओ वायरल।सूत्रों के मुताबिक जनपद जौनपुर के बदलापुर कोतवाली में, एक ब्यक्ति को कोतवाली के एक पुलिसकर्मी द्वारा डंडे से दौड़ा दौड़ा कर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल। यह ब्यक्ति थाने की गेट पर दिखाई दे रहा हैं, जिसपे नाराज पुलिसकर्मी द्वारा बीच सड़क पे दौड़ा दौड़ा कर पिटाई करते देखा जा रहा है। किसी ने घटना का बना लिया वीडियो जो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल। घटना जौनपुर के बादलपुर कोतवाली का है।चर्चाओं की बात करें तो कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्वरित कार्रवाई, और समस्या समाधान के लिए। जनता की नजर में, अच्छे दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं थाने के कुछ पुलिसकर्मी इस कार्रवाई व तत्परता पर दाग लगाते हुए, देखे जा रहे हैं, जो सामने प्रस्तुत है। पीआरडी के जवान, द्वारा पिटाई की करतूतें।इस मामेले की जांच में जुट गई है,जनपद जौनपुर की पुलिस।