आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) में बड़ी सफलता हासिल की है. दिल्ली की सत्ता के साथ-साथ AAP के हाथ अब एमसीडी की सत्ता है. सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शनिवार को एमसीडी चुनाव में जीते हुए पार्षदों के साथ बैठक की. इस मीटिंग में उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों (AAP councilors) को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आप लालच में आए तो अगली बार टिकट भी जाएगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में पूरी मशीनरी लगा दी गई थी, ऐसे में ये चुनाव अब तक के लिए मेरे लिए काफी मुश्किल चुनाव रहा. उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल में किसी को पकड़ लिया और चिट्ठी पर चिट्ठी, फर्जी केस लगाए गए. इन्होंने बदनाम करने की कोशिश की. वो हमारी ईमानदारी को ध्वस्त करना चाहते थे, लेकिन जनता को बेवकूफ नहीं बना सकते.