नई दिल्ली। Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून सक्रिय हो गया है, लेकिन पूरी दिल्ली में एक साथ तेज बारिश अभी तक नहीं हुई है। सोमवार को भी दिनभर बादल लुका-छुपी खेलते रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। जिसकी वजह से लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। मंगलवार को भी दिल्ली-NCR में सुबह से काले बादल आसमान में छाए हुए हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के सात दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के कारण राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगी। IMD के वेदर बुलेटिन में दिल्ली को लेकर कहा गया है कि अगले दो दिनों में मध्यम से भारी बारिश होगी और पूरे शहर में तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ेंगे।