पांढुर्ना. सीबीएसई स्कूल रामशांति विद्या मंदिर में भूतपूर्व प्राचार्य स्वं.  सुश्री सुनीता बुधराजा की स्मृति में उनके जन्मदिन के उपलक्ष में सुनीता विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेंद्रजी बंबल (बीएसी) पांढुर्णा तथा चेयरमैन श्री सुभाषजी बुधराजा चेयर पर्सन श्रीमती सरोज बुधराजा मेंबर श्रीमती तृप्ति बुधराजा उपस्थित रहे| कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई| इस प्रदर्शनी में जूनियर एवं सीनियर स्तर पर इंटर स्कूल प्रतियोगिता रखी गई| जिसमें  स्काईलाइन स्कूल सौसर ओम साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल सौसर भंसाली विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल सतनूर कैलाशपत सिंघानिया हाई स्कूल विजयग्राम निर्मल इंग्लिश मीडियम स्कूल छिंदवाड़ा गवर्नमेंट हाई स्कूल सावरगांव रामशांति विद्या मंदिर पांढुरना प्रतिभागी रहा| इस प्रदर्शन में सभी प्रतिभागियों  द्वारा विज्ञान के रोचक एवं महत्वपूर्ण तथ्यों  की जानकारियों का अद्भुत प्रदर्शन किया गया |बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया| सभी  प्रतिभागियों की प्रतिभा का  आकलन कर परिणाम घोषित किए गए| जिसमें जूनियर स्तर पर प्रथम स्थान भंसाली  विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल  सतनूर द्वितीय  स्थान स्काईलाइन स्कूल सौसर का रहा | सीनियर स्तर पर प्रथम स्थान राम शांति विद्या मंदिर पांढुरना द्वितीय स्थान भंसाली विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल सतनूरु का रहा| सभी विजेता प्रतिभागियों को नगद राशि एवं सम्मान पत्र देकर  पुरस्कृत किया गया तथा अन्य प्रतिभागियों को सम्मान  पत्र देकर प्रस्तुत किया गया| शाला प्राचार्य श्रीमती चारू गुलाटी  मैनेजर श्री रोहित धवले द्वारा इस प्रदर्शन में प्रतिभागियों विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सहाराना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई तथा अन्य स्कूलों से आए अतिथि शिक्षकों को आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया गया|

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं