एग्जिट पोल के मुताबिक एमसीडी की कुल 250 सीटों में से 140 से 150 सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में जाती दिखाई दे रही हैं. वहीं बीजेपी इसबार एमसीडी की सत्ता से दूर होते हुए दिख रही है.

दिल्ली में नगर निगम चुनाव के वोटो की गिनती की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बुधवार को होनी वाली मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों से ये साफ है कि जनता ने MCD में आम आदमी पार्टी को जमकर वोट किया है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि Exit Polls के आधार पर वह दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने काम की राजनीति पर भरोसा जताया. बीजेपी ने केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के साथ उन पर भी भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए लेकिन जनता ने बता दिया कि BJP कट्टर भ्रष्ट पार्टी है, केजरीवाल जी की पार्टी कट्टर ईमानदार है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्जिट पोल के आंकड़े आने के बाद दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता संगठन मंत्री सिद्धार्थन, चुनाव प्रभारी आशीष सूद और पंच परमेश्वर इंचार्ज प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा समेत अन्य नेताओं के यहां से संगठनों के यहां से फोन कर कहा जा रहा है कि आपके कार्य में कमी के कारण पार्टी हारती दिख रही है, अब कार्रवाई की जाएगी.