गूगल ने पिक्सल स्मार्टफोन के लिए दो नए फीचर पेश किए हैं। पहला स्कैम डिटेक्शन फीचर है जो रियल टाइम कॉल पर हो रही बातचीत की निगरानी करता है। दूसरा Google Play Protect रियल-टाइम अलर्ट है जो ऐप की बैकग्राउंड एक्टिविटी पर नजर रखता है। इन्हें अभी यू.एस में बीटा यूजर्स के लिए पेश किया गया है। आने वाले दिनों में फीचर्स सभी को मिलेंगे।
स्पैम कॉल और मैलेशियस ऐप्स से यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए गूगल ने अपने Pixel स्मार्टफोन के लिए दो नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिक्योरिटी टूल पेश किए हैं। इन्हें फिलहाल बीटा प्रोग्राम का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए यूएस में पेश किया गया है। इन फीचर्स में पहला तो स्कैम डिटेक्शन फीचर है, जो रियल टाइम कॉल पर हो रही बातचीत की निगरानी करता है। दूसरा फीचर Google Play Protect रियल-टाइम अलर्ट है, जो किसी भी ऐप की बैकग्राउंड में चल रही एक्टिविटीज पर नजर रखता है।