रायबरेली कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोय जी हां यह कहावत आज रायबरेली जिले में सही साबित हुई है। दरअसल जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो चौकी क्षेत्र में गंगा घाट के किनारे फतेहपुर जिले से दसवीं कक्षा की छात्रा रात में पहुंची ही थी। रात्रि गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों की नजर छात्रा पर पड़ गई और उसे तत्काल रोक लिया पुलिसकर्मियों के रोकने के बाद छात्रा रो पड़ी और आपबीती बताने लगी छात्रा ने बताया कि उसके पिता शराब के नशे में अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं।और गाली गलौज करते हैं। जिससे वह परेशान हो गई थी और आज गंगा नदी में कूदकर जान देने जा रही थी।पुलिस ने तत्काल उसके घर का मोबाइल नंबर लेकर परिजनों को फोन किया और उन्हें जानकारी दी पुलिस ने छात्रा को समझा-बुझाकर सकुशल परिजनों को सौंप दिया। और परिजनों से कहा इस तरह की अब दोबारा हरकत घर पर नहीं होना चाहिए बच्चों को अच्छे से रखने की प्राथमिकता माता-पिता की रहती है।