भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के आवाहन एवं भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत के निर्देशन में मंडल अमरपुर की कामकाजी बैठक मंडल कार्यालय अमरपुर में संपन्न हुई ।जिसमे भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष अविनाश छावड़ा ने मार्गदर्शन दिया ।अयोजित बैठक जिला मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता ,जिला मंत्री पीतांबर पाराशर, कार्यालय मंत्री तरुण कुमार ,युवा मोर्चा अमरपुर मंडल अध्यक्ष शुभांशु चंद्रोल, महामंत्री रितेश उसराठे उपस्थिति में हुई ।बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई ।खिलते कमल व खिलेगा मध्य प्रदेश को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष अविनाश छावड़ा ने कहा कि सामूहिक रूप में ही संगठन व व्यक्ति का विकास संभव होता है । कार्यक्रमों को लेकर भाजपा के द्वारा युवा मोर्चा से जो अपेक्षा और विश्वास जताया जाता है, उसे हम सभी कार्यकर्ता मिलकर सफल बनाएंगे, बैठक में रामकृष्ण सोनी रितेश उस राधे सूरज यादव उमाशंकर बर्मन संस्कार चंद्रावल सहित युवा मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।