राजधानी लखनऊ के नॉर्थ जोन अंतर्गत थाना अलीगंज क्षेत्र में कार सवार दबंगों के द्वारा कार चढ़ाकर की गई हत्या का लखनऊ पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार। वर्चस्व बढ़ाने को लेकर कार चढ़ाकर दीपू गौतम नाम के युवक को उतारा था मौत के घाट।

मामूली विवाद में XUV 500 से ऋषभ श्रीवास्तव, अनुज गुप्ता व साहिल सोनकर नाम के बदमाशों ने तीन युवकों पर चढ़ाने का किया था प्रयास। एक युवक की हुई थी इलाज के दौरान मौत, अन्य दो मुकेश गौतम व राकेश गौतम नाम के घायलों का चल रहा है इलाज। कार सवार बदमाशों ने हाफ डाला हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद इस हत्या की वारदात को दिया था अंजाम. अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित गल्ला मंडी के पास दिया था हत्या की वारदात को अंजाम।। 

इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर ऋषभ श्रीवास्तव, अनुज गुप्ता व साहिल सोनकर नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।।

                   संवादाता

                 शिवओम सिंह