राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच गणों के लिए 07 दिसम्बर 2022 को प्रातः 10.00 बजे से जंबूरी मैदान, भेल भोपाल में एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह-सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रतिभागी सरपंच गणों के साथ चर्चा करेंगे।

         जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मजुशा विक्रांत राय ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचगणों को व्यक्तिशः कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सूचित कर जिले के शत-प्रतिशत सरपंच गणों की उपस्थिति अनिवार्यतः सुनिश्चित करें। प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने एवं ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था करें। प्रत्येक बस का रूट चार्ट तैयार कर बस प्रभारी/गाईड नामांकित करें। कार्यक्रम स्थल पर जिला वार पंजीयन की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए प्रत्येक जनपद पंचायत से एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाएं, जो कि पंजीयन स्थल पर उपस्थित होकर जनपद पंचायत के सरपंचगणों का पंजीयन कर जानकारी पंचायत राज संचालनालय को सौंपे। प्रत्येक बस पर कार्यक्रम से संबंधित निर्धारित प्रारूप में बैनर लगाए व बस में बस प्रभारी-गाईड के पास प्राथमिक चिकित्सा संबंधी दवायें उपलब्ध कराएं। जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाते हुए इस प्रकार की व्यवस्था करनी होगी, की प्रतिभागियों के परिवहन के लिए लगी हुई बसों का आवागमन बाधित न हो।