गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को है। उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में कुल 2,51,58,730 मतदाता मतदान कर सकेंगे। फिर दूसरे चरण में 764 पुरुष और 69 महिलाएं मिलाकर, कुल 833 प्रतिद्वंदी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं. 5 दिसंबर को इन प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी, जिसका परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किया जाएगा,
गुजरात विधानसभा चुनावका आखिरी और दूसरे चरण का मतदान उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पे 5 दिसंबर को होगा
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2022/12/nerity_b7345290edfa52af6c944e24821faa94.jpg)