कोटा. सांगोद मुस्लिम नौजवान कमेटी द्वारा काशीपुरी चिकित्सालय में फलों का वितरण मंडल अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में किया गया। वक़्फ़ कमेटी सदर मिर्जा मुस्ताक अहमद हनीफ भाई ठेकेदार, मजीद भाई सिंगीवाले ने बताया कि मोहम्मद साहब का जन्म इसी माह में हुआ था, मोहम्मद साहब ने सौहार्द वह भाईचारा कायम करते हुए जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने का संदेश दिया था। साथ ही 19 सितंबर को पूर्व मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष वह वक़्फ़ कमेटी के पूर्व सदर व कांग्रेस के दिग्गज नेता मिर्जा उस्मान का देहांत (वफात) हुई थी, जिन्हें सभी ने याद कर उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की जिन्होंने सौहार्द वह भाईचारे की भावना के साथ सभी समाज व धर्म के लोगों की सेवा की थी। साथ ही हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर रविकांत मीणा, डॉक्टर मनीषा मीणा, डॉक्टर निखिल गुप्ता, डॉक्टर तौफीक, डॉक्टर रामस्वरूप, डॉक्टर अरविंद गहलोत को साफी व पेन बैठकर फूल माला पहनकर सम्मान भी किया गया। डॉक्टर के द्वारा ईमानदारी से किया जा रहा इलाज काफी सराहनीय है ईश्वर के बाद धरती पर जीवन देने वाले डॉक्टर ही है, जिन्होंने देश में कोरोना महामारी के समय अपनी जान की परवाह किए बगैर काफी लोगों की जान बचाई थी, फलों का वितरण व सम्मान करने मे डाक्टर मतीन, अफसार प्रधान, सलीम अंसारी, सुल्तान मिर्जा, शौकत अंसारी, कदीर पठान, इसराइल अंसारी, मोहम्मद शरीफ, नदिम मिर्ज़ा, रफीक ठेकेदार, मिर्ज़ा शकील,बेग चाँद भाई, नियारगीर अमजद अंसारी, रफीक नियारगीर, शकील ठेकेदार, जाकिर, टिल्लू, एफाज हुसैन, इलियास अंसारी, मुसविर खान ,असरार गोटिया, मोहम्मद अजहर व हुसैन शाह मोजुद रहे।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं