रायबरेली जिले के बछरावां क्षेत्र में किसान की शिकायत पर नीम टीकर गांव पहुंची कृषि विभाग की टीम ने एक दुकान से 8 बोरी नकली डीएपी खाद जप्त किया है।पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि वह खाद बेचने के लिए नहीं बल्कि अपने खेतों में डालने के लिए लाया था।टीम ने सैंपलिंग के बाद खाद को कमरे में सील करवा दिया है।ऐसे में किसान प्राइवेट दुकानदारों की दुकान पहुंचकर निर्धारित दर से अधिक दाम देकर डीएपी खरीद रहे हैं।कुछ दुकानदार इसका गलत फायदा उठाकर नकली रसायनिक खाद बेचकर किसानों के साथ छलावा भी कर रहे हैं ऐसे में एक मामला प्रकाश में आया जो नीम टीकर गांव के रहने वाले किसान जितेंद्र सिंह की शिकायत पर पहुंची कृषि विभाग की टीम ने नीम टीकर एक दुकान से 8 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद की गई है कृषि जिला अधिकारी रविंद्र चंद्र प्रकाश ने बताया कि किसान की शिकायत पर छापेमारी की गई और खाद को जप्त कर लिया गया है सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है जिस घर में खाद बरामद हुई है। उसका किसान ने बताया कि खाद वह अपने उपयोग के लिए लाया था ना कि बेचने के लिए किसान के बताने के आधार पर कस्बा स्थित एक दुकान पर पहुंचकर भी पड़ताल की गई है वहां पर उक्त ब्रांड की खाद नहीं पाई गई है और शेष कार्यवाही जांच पड़ताल करवाई जा रही है।