कोटा। शहर में लगातार हो रही चोरी-नकबजनी की वारदातों ने लोगो की चिंता बढ़ा दी है। चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात कोटा कोचिंग क्षेत्र में सामने आई, जहां एक हॉस्टल के बाहर खड़ी तीन बाइकों को चुरा लिया गया।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

चोरों ने पहले इन बाइक का लॉक तोड़ा और उसके बाद उन्हें लेकर फरार हो गए। यह भी लोग चड्डी बनियान पहने सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के बारां रोड स्थित कोचिंग एरिया कोरल पार्क में यह चोरी की वारदात सामने आई है।

सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि तीन चोर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच बाइक को उठाकर ले गए। जिसमें चड्डी बनियान पहने हुए लोग नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि चड्डी बनियान गिरोह की कोटा में एंट्री लम्बे समय बाद हुई है। हालांकि पुलिस सीसीटीवी के बाद भी चड्डी बनियान गिरोह के चोरी में शामिल होने पर संदेह जता रही है। यह लोग रात के अंधेरे में आते हैं और बाइक के लॉक को पूरी ताकत लगाकर तोड़ देते हैं और बाइक को धकेल कर ले जाते हैं।

बोरखेड़ा थाना अधिकारी रामलक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि चोरी की वारदातें मोग्या गैंग की ओर से अंजाम देना सामने आ रहा है। यह कच्छा बनियान गिरोह की वारदात संभवतः नहीं है। पुलिस मामला सामने आने के बाद तुरंत एक्टिव हो गई और इस मामले में अहम सुराग भी पुलिस के हाथ लगे है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ा जाएगा। तीन बाइकों को 6 चोरों का एक गिरोह चुरा कर ले गया। शेष दो बाइक भी इसलिए बच गईं, क्योंकि हॉस्टल में मौजूद स्टाफ जाग गया था।