आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिखकर दिया कि प्रदेश में AAP की सरकार बनेगी. केजरीवाल ने कहा कि यही वजह है कि बीजेपी इस बार बौखलाई हुई है. 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 27 साल से सत्ता में रहने वाली BJP बुरी तरह बौखलाई है. सड़क पर किसी से भी पूछो वो कहेगा कि BJP या AAP को वोट करेगा, लेकिन 5 मिनट की बातचीत के बाद वो बताएगा कि आम आदमी पार्टी कहने में डर लगता है. यही कारण है कि BJP बौखलाई हुई है. 

गुजरात पहला ऐसा राज्य है जहां आम आदमी वोट देने की बात कहने से डरता है. उसे लगता है कि भाजपा वाले मारेंगे. केजरीवाल ने दावा कहा कि कांग्रेस का वोटर ढूंढने से नहीं मिलता. इस बार BJP का बड़ा वोट बैंक AAP को वोट करेगा. केजरीवाल ने कहा कि मेरी राजनीतिक भविष्यवाणी सत्य हुई है, फिर से लिखकर भविष्यवाणी कर रहा हूं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है.  

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं गुजरात के सभी सरकारी कर्मचारियों को आश्वासन देना चाहता हूं कि हमारी सरकार बनेगी तो 31 जनवरी तक पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं हवा में ये बात नहीं कर रहा हूं, हमने पंजाब में ओपीएस लागू कर दिया है. 

वीडियो बनाने वाली कंपनी बनी बीजेपी: केजरीवाल

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के मसाज पार्लर वाले बयान पर केजरीवाल ने कहा कि BJP ने दिल्ली में एक गारंटी दी है कि हर वार्ड में एक वीडियो की दुकान खोलेंगे. बीजेपी वीडियो बनाने की कंपनी बन गई है. जनता तय करेगी कि उन्हें कौन चाहिए. गुजरात में कितनी सीटें आएंगी इस पर उन्होंने कहा कि गुजरात में हमारी सरकार बन रही है तो AAP की सीटें 92 के ऊपर आएंगी और बीजेपी की उससे नीचे आएंगी.