जिला उप वन संरक्षक मारिया शाइन के निर्देशन में क्षेत्रीय वन अधिकारी लक्ष्मीकांत जैमन के नेतृत्व में ग्राम पंचायत नोहटा एवं बारेड़ा रोड पर अवैध रूप से पड़े चेजा पत्थर के भण्डारण को रेंज निवाई और गश्तीदल टोंक द्वारा जब्त करके वनरक्षक चौकी नोहटा में सुरक्षार्थ रखा गया। कार्यवाही के दौरान गश्तीदल रेंजर कालूराम जाट, सहायक वनपाल मोहनलाल मीना, जगदीश गुर्जर, विनोद चौधरी, नाका प्रभारी रामराज मीना, बद्रीलाल भारी, बर्मा चौधरी व राजेश नायक सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।