Amazon और Blue Origin के फाउंडर Jeff Bejos कहते हैं, अभी जैसा दौर चल रहा है, उस हिसाब से छोटी कंपनियों को बड़ा खर्च करने से या कोई बड़ा अधिग्रहण करने से बचना चाहिए. उनके मुताबिक दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां अभी मंदी के दबाव से गुजर रही हैं, खासकर टेक कंपनियां.

एक और बड़ी सलाह जेफ बेजोस ने दी है. एमेजॉन (Amazon) और ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) के फाउंडर बेजोस कहते हैं, अभी जैसा दौर चल रहा है, उस हिसाब से छोटी कंपनियों को बड़ा खर्च करने से या कोई बड़ा अधिग्रहण करने से बचना चाहिए. उनके मुताबिक दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां अभी मंदी के दबाव से गुजर रही हैं, खासकर टेक कंपनियां. टि्वटर के मालिक इलॉन मस्क ने कंपनी के आधे से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया है. उधर मेटा ने भी 11,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है.

जेफ बेजोस की सलाह

एमेजॉन की मौजूदा हालत देखें तो उसकी प्रॉपर्टी में एक साल में 40 परसेंट तक गिरावट आ गई है. इस दबाव में आकर कंपनी ने 10,000 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है. इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने से ही हायरिंग रोक दी थी. जब तक आर्थिक परिस्थितियां सामान्य न हो जाएं