भारतीय जनता पार्टी की नेता अंगुरलता डेका द्वारा आहोमों के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए जाने से क्षुब्ध ताई अहोम युवा परिषद असम (टायपा) के पहल पर अखिल असम अहोम सभा, अहोम जातिय गनमंच, ताई अहोम जातिय परिषद, अहोम सेना, अहोम जातिय महासभा और मोहन देवधाई बाएलुंग सम्मेलन के सहयोग से मोरान में एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

मोरान नगर में ट्रैफिक पोईन्ट पर विरोध प्रदर्शन में अंगुरलता मुर्दाबाद, भाजपा मुर्दाबाद आदि नारो से माहौल गरमा गया। संगठनों ने यह भी साफ कर दिया है कि जब तक भाजपा की महिला मोर्चा की नेता अंगुरलता डेका की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।

गौरतलब है कि अंगुरलता डेका पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति दौपरी मुर्मू के अपमान के विरोध में बटद्रबा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक और भाजपा महिला मोर्चा की नेता अंगुरलता डेका के नेतृत्व में एक विरोध कार्यक्रम में अहोम समुदाय को मुर्दाबाद नारा देने का आरोप लगाया गया था।

आज के बिरोध प्रदर्शन में टायपा के केन्द्रीय समिति के सलाहकार उत्तम दिहिंगिंया, सचिव रुद्रसागर बुढ़ागोहांई, डिब्रूगढ़ जिला समिति के अध्यक्ष निपन फुकन, मोरान महकमा समिति के सचिव अभिजीत बुढ़ागोहांई, आहोम जातिय गणमंच के केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष महेंद्र दिहिंगिंया तथा सचिव अकन भुयां आदि ने शिरकत किया।