बाड़मेर, 12 नवंबर। जिला कलक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद् सभागार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की समय से पूर्ति और बेहतर प्रदर्शन के लिए चर्चा की गई। 

जिला कलक्टर ने इस बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत निर्धारित पैरामीटर को पूर्ण करते हुए अपने लक्ष्यों को समय से पूरा करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना में आवंटित बजट का शत प्रतिशत उपयोग किया जा रहा है। इसके सम्बंध में उपयोगिता प्रमाण पत्र भारत सरकार को भिजवा दिया गया है। जिला कलक्टर ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए ब्लॉक स्तर पर गठित टास्क फोर्स की बैठक भी शीघ्र आयोजित करवाने के निर्देेश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत निर्धारित लक्षित बिन्दुओं की प्राप्ति के लिए मिशन मोड पर काम करना होगा, तभी हम उन लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे। 

कन्या विद्यालयों में शौचालय व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे एडीएम

जिला कलक्टर टीना डाबी ने जिले में संचालित सभी राजकीय बालिका विद्यालयों में क्रियाशील शौचालयों की आकस्मिक जांच के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत को निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिका विद्यालयों में शत प्रतिशत क्रियाशील शौचालायों की जानकारी जिला कलक्टर को दी। हालांकि उन्होंने इस प्रगति पर संतोष भी व्यक्त किया। 

जिले में संस्थागत प्रसव शत प्रतिशत होना चाहिए

जिला कलक्टर टीना डाबी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव मित्तल को निर्देशित किया कि जिले में कोई भी प्रसव असुरिक्षत नहीं होना चाहिए। जिले में सभी प्रसव संस्थागत होने चाहिए यह आपके विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उन्होंने जिले में लिंगानुपात पर गहरी चिंता व्यक्त की और बालक-बालिका लिंगानुपात को बढ़ाने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बालिका जन्म की सही तरीके से रिपोर्टिंग भी होनी चाहिए, ताकि सही सूचना का सम्प्रेषण उपर तक हो सके।

मरू उड़ान अभियान की सफलता के लिए सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक आयोजित

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में केन्द्र सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सशशक्त नारी, सशक्त समाज के संकल्प के साथ आज से शुरू हो रहे अभिनव अभियान मरू उड़ान की सफलता के लिए सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक मे इस अभियान की नोडल अधिकारी उपवन संरक्षक सविता दहिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि, काउंसलर और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

मरू उड़ान के तहत आयोजित होंगे करियर काउंसलिंग, योग, आत्मरक्षा के शिविर

जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि जिले में बालिकाओं के बेहतर करियर विकल्प सुझाने के लिए करियर काउंसलिंग शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान करियर एक्सपर्ट उन्हें करियर विकल्पों के बारे में जानकारी देंगे। इसके साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा के लिए उपलब्ध विकल्पों के बारे में भी बताया जाएगा। इसके साथ ही इस अभियान के तहत मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि महिलाओं को सेल्फ डिफेंस(आत्मरक्षा) का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके लिए विशेष रूप से एक्सपर्ट को हायर किया जा रहा है। 

महिलाओं में वित्तीय साक्षरता और अवयेरनेस के लिए होंगे सेशन का आयोजन

जिला कलक्टर ने बताया कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक है कि उन्हें वित्तीय मामलों की समझ और निवेश के विकल्पों की जानकारी हो। इसके लिए विशेष सेशन आयोहित किए जाएंगे, जिनमें वित्तीय एक्सपर्ट उन्हें इन्वेस्टमेंट प्लान की जानकारी देंगे।

कौशल प्रशिक्षण पर रहेगा विशेष जोर

उन्होंने बताया कि विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं और राजकीय संस्थाओं के सहयोग से जिले में कई जगह कौशल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में प्रशिक्षत ट्रेेनर द्वारा महिलाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण से सम्बंधित कोर्स चलाए जाएंगे। 

सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक महिला को मिलेगा

उन्होंने बताया कि प्रशासन सरकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं को दिलाने के लिए पूरा प्रयास किया जाता है, लेकिन फिर भी कुछ वर्ग इससे अभी भी वंचित रह ही जाता है। इसके लिए सरकारी अधिकारियों को विशेष रूप से नियुक्त किया जाएगा, कि शिविर स्थल पर वो अपने-अपने विभागों की जानकारी महिलाओं को उपलब्ध कराएं, ताकि उनका लाभ अंतिम पंक्ति में बठी महिलाओं को मिल सके। 

संवेदनशील क्षेत्रों में (Vulnerable Pockets) में आयोजित किए जाएंगे स्वास्थ्य जांच शिविर

महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं रोग परामर्श एवं उपचार मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर के निर्देशन में साउथवेस्ट माइनिंग के सहयोगी हेल्पेज इंडिया के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का आयोजन जिला चिकित्सालय बाड़मेर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गागरिया, उप जिला चिकित्सालय चौहटन एवं धोरीमन्ना में होगा।

विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा

जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम (Breast Cancer Awareness), वित्तीय प्रबन्धन कार्यशाला (Financial Literacy Workshop), घरेलू उद्यम प्रोत्साहन सेमीनार (Entrepreneurship From Home), महिला आत्मरक्षा कार्यशाला (Self Defence), साइबर अपराध (Cyber Crime) से बचाव एवं डिजीटल साक्षरता (Digital Literacy) पर सेमीनार, ड्राइविंग कोर्स (Driving Course) एवं यातायात नियमों की जानकारी के साथ सुरक्षित वाहन चालन कार्यशाला, 9 वीं से 12 वर्ष तक की बालिकाओं के मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक शक्ति के विकास हेतु संवाद कार्यक्रम ‘नींव‘ (Neev), ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उत्पादों से आय बढ़ाने एवं नवीन तकनीक की जानकारी हेतु विशेषज्ञ भ्रमण (Exposure Visit), सुपर फूड उत्पादन पर कार्यशाला (Super Food Production), मिलट कुकीज प्रशिक्षण कार्यशाला (Millet Cookies Training Workshop) और करियर काउंसलिंग सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जांएगे।