बिश्वनाथ 9 नवम्बर।। बिश्वनाथ जिले के सतिया पुलिस थाना अंतर्गत जयसिद्धि गाँव के दिब्यज्योति नाथ ने अपनी पत्नी मिताली देवी के के पास 500 रुपये जमा रखे हुवे थे दिब्यज्योति मोटरसाइकिल सर्विस कराने के लिये बाजार गया हुवा था तभी घर पर दिब्यज्योति के पिताजी को कुछ पैसों की जरूरत पड़ने पर उसने पत्नी को जमा रुपये में से पैसे दोने को कहा उसी लेकर दोनों पति पत्नी में फोन पर कहा सुनी हुई कुछ देर बाद पति बाजार से घर आया उसकी पत्नी ने गले मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली  इटाखोला पुलिस चौकी प्रभारी  भास्कर ज्योति सैकिया मौके पर पहुँच कर पर्स पर पड़े शव को बरामद किया  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये तेजपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया हैं दूसरी ओर मिताली के परिवार वालो ने पुलिस थाने में लिखाई रपट में अपने जवाई पर आरोप लगाया हैं कि यह आत्महत्या नहीं यह हत्या की गई हैं और आत्महत्या का रूप दिया गया हैं  उन्होंने कहा हैं अक्सर उनका जवाई उनकी बेटी शारीरक मानसिक प्रताड़ित करता था पुलिस ने दिब्यज्योति को गिरफ्तार कर  पूछताछ कर रही हैं