भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा की किन अधिकारों के तहत अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब सरकार के सभी मंत्रियो और आप विधायकों को दिल्ली बुलाया और सबसे चौकाने वाली बात की इस बैठक में मुख्यमंत्री ही नदारद हैं जिससे अब पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है की भगवंत मान मात्र एक रबर स्टाम्प मुख्यमंत्री हैं।

चुग ने कहा की प्रदेश में पंचायत के चुनाव हो रहे हैं और इन चुनावो में आये दिन हिंसा की ख़बरें आ रही हैं और ऐसे समय पंजाब सरकार का आलाकमान का दिल्ली पर्यटन के लिए जाना गंभीर प्रश्न खड़े करता है की पंजाब सरकार चुनावो और लोगो के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए कितने संवेदनशील है।               

चुग ने कहा की अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को पूरी तरह से अपनी कठपुतली  बना लिया है और पंजाब सरकार को अपने इशारे पर नचा रहे हैं, पंजाब के लोगो ने एक मजबूत सरकार के लिए वोट दिया था ना की किसी ऐसे किसी शासन के लिए जो सेकड़ो किलोमीटर दूर से रिमोट कण्ट्रोल से पंजाब चलाए।   

चुग ने कहा की आम आदमी पार्टी ने चुनावो में बड़ी बड़ी घोषणाएं की थी, लेकिन केजरीवाल के फैसलों की वजह से आज पंजाब की आर्थिक स्थिति बिगड़ गयी है और पंजाब सरकार हर मोर्चे पर फेल है, चुग ने कहा की पंजाब सरकार दिवालियापन की कगार पर है और उसके ऊपर से लगातार कर्ज पर कर्ज लेकर पंजाब सरकार जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। 

चुग ने कहा की पंजाब सरकार के पास कोई विज़न नहीं है सरकार की गलत नीतियों से आमजनमानस त्रस्त है कभी जनता पर ग्रीन टैक्स लगाकर तो कभी बिजली पर सब्सिडी हटाकर पंजाब के लोगो पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है, पिछले ढाई वर्षों में पंजाब सरकार ने सिर्फ मंत्रियों के चेहरे वह अफसरों के तबादले किये हैं जिससे यह दर्शाता है की पंजाब सरकार पूरी तरह से अस्थिर है और आम आदमी पार्टी के परिक्रमावादी नेताओं की आपसी लड़ाई के कारण पंजाब की जनता पिस रही है।         
       
चुग ने कहा की पंजाब सरकार के कामकाज में अरविन्द केजरीवाल का हस्तक्षेप किसी तानाशाही से कम नहीं हैं, पंजाब को ऐसे नेतृत्व चाहिए जो पंजाब के लोगो को प्राथमिकता दे ना कि कोई ऐसा व्यक्ति जो किसी की कठपुतली बन कर काम करे, पंजाब के लोगो की असली समस्याओं को सुना ही नहीं जा रहा है, किसान बदहाल हैं बेरोज़गारी चरम पर है और शिक्षकों से लेकर आम जनता और युवा सड़कों पर अपनी मांगो को लेकर धरना दे रहे हैं और आम आदमी पार्टी इन समस्याओं का निस्तारण करने की जगह आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल रही है।       

चुग ने पंजाब के लोगो से अपील की वो आम आदमी पार्टी की विफलताओं के खिलाफ आवाज़ उठायें और पंजाब में एक ऐसे नेतृत्व चुने जो उनकी वास्तविक समस्याओं को प्राथमिकता दे और उनका समाधान करें ना कि सिर्फ झूठे वादों से जनता को गुमराह करके राजनीती करे, उन्होंने कहा की सिर्फ भाजपा के नेतृत्व में एक डबल इंजन की सरकार ही पंजाब का विकास कर सकती है।