नमाना के लाड़ेश्वर महादेव मंदिर पर रिवरफ्रंट का कार्य हुआ शुरू। 

पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय पर पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक हरिमोहन शर्मा के द्वारा इस कार्य का भूमि पूजन किया गया था। इस रिवरफ्रंट का कार्य का निर्माण जयपुर की दिनेश कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया जा रहा है।

रिवर फ्रंट का कार्य साढ़े करोड रुपए की लागत से होगा जो की बीच सेंटर से 28 मीटर दाय 28 मीटर बाय और सीढ़ियां बनाई जाएगी।

इस रिवर फ्रंट का कार्य लगभग 2 से 3 महीने में करने का है।

लाड़ेश्वर महादेव मंदिर समिति से जुड़े महावीर सोनी ने बताया कि रिवर फ्रंट का कार्य शुरू हो गया है, जिसमें जेसीबी मशीनों से ड्रेसिंग व खुदाई का कार्य प्रगति पर है।

साथ ही यह निर्माण कार्य जयपुर की दिनेश कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा बनाया जा रहा है।

 इस रिवर फ्रंट को बनाने के लिए साढ़े पांच करोड़ की लागत से भी बनेगा और साथ ही बताया कि यह कार्य पूरी निगरानी व देखरेख में ही होगा। रिवर फ्रंट के दोनों साइड पर पिचिंग करवाई जाएगी।