राज्यसभा सांसद संजय राउत को पात्रा चॉल स्कैम मामले में जमानत मिलने के बाद उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना में उत्साह का माहौल है। अदालत का फैसला आते ही उद्धव ठाकरे ने संजय राउत को फोन कर शुभकामनाएं दीं औैर मिलने की बात कही। संजय राउत क्योंकि हिरासत में थे, इसलिए उनसे सीधे उद्धव बात नहीं कर पाए। लेकिन संजय राउत तक उनका संदेश पहुंचा और जवाब में राज्यसभा सांसद ने शुक्रिया कहा। आज ही उन्हें स्पेशल PMLA कोर्ट ने जमानत दी है और ईडी की ओर से बेल पर रोक की मांग को खारिज कर दिया है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

संजय राउत को जमानत मिलते ही पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उन्हें बधाई देने के लिए फोन किया। संजय सावंत नाम के शिवसेना पदाधिकारी को मातोश्री का फोन आया। ठाकरे ने संजय राउत तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन क्योंकि उस समय राउत हिरासत में थे, इसलिए वे सीधे बात नहीं कर सकते थे। उद्धव ठाकरे ने कहा, 'संजय को बधाई, मैं उनसे जल्द मिलूंगा। इस पर संजय राउत ने भी जवाब देते हुए शुक्रिया कहा।' मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विशेष पीएमएलए कोर्ट ने आखिरकार शिवसेना सांसद संजय राउत को जमानत दे दी है। संजय राउत पर गोरेगांव में पात्रा चॉल (सिद्धार्थ नगर) पुनर्विकास परियोजना में प्रवीण राउत से जुड़े एक घोटाले में शामिल होने का आरोप था।

बुक हुआ डीजे, दिवाली जैसा है राउत के बंगले पर माहौल

ईडी द्वारा इसी मामले में गिरफ्तारी की कार्रवाई के बाद से वह पिछले 102 दिनों से जेल में थे। हालांकि आज कोर्ट से जमानत मिलने से राउत को बड़ी राहत मिली है। संजय राउत को जमानत मिलने को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी त्योहार की तरह मना रही है। शिवसैनिकों में खुशी का माहौल है। संजय राउत के भांडुप स्थित 'मैत्री' आवास पर एक डीजे को बुक किया गया है। संजय राउत के बंगले दशहरे और दिवाली का त्योहार फीका था, लेकिन अब जमानत मिलने पर यहां त्योहारी माहौल दिख रहा है।