निकहत जरीन ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद सलमान खान को अपना पसंदीदा हीरो बताया था. और, अब लगता है कि वो सही मायनों में सलमान की रियल फैन हैं.तभी तो बर्मिंघम में अपनी अम्मी से किए कमिटमेंट को पूरा करने के लिए वो कुछ ज्यादा ही उतारू दिखीं. निकहत जरीन ने देश के लिए मेडल पक्का किया और अपनी अम्मी से किए कमिंटमेंट को भी. क्वार्टर फाइनल फाइट जीतने के बाद निकहत ने लाइव कैमरे पर अपनी अम्मी को बर्थडे विश किया.

महिला बॉक्सिंग के 50 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की निकहत जरीन ने वेल्स की हेलेन जोन्स को 5-0 से हराया. इसी के साथ उन्होंने ना सिर्फ सेमीफाइनल में एंट्री ली बल्कि देश के लिए मेडल भी पक्का कर लिया.

वादे को देना है अब सुनहरा रंग

हालांकि, वर्ल्ड चैंपियन निकहत ये अच्छे से जानती हैं कि काम अभी पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने अपनी अम्मी से किया वादा पूरा जरूर किया है, पर अभी वो वादा बस कांसे में ढला है. अभी उस पर सोने का रंग चढ़ाना है. और ये तभी होगा जब अम्मी की लाडली कॉमनवेल्थ चैंपियन बन जाएगी.