जम्मू और कश्मीर के बारामुला से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त अभियान चलाते हुए दो आतंकियों को पकड़ा है. दोनों ही आतंकी खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में असलहा व बारूद बरामद किया है. दो आतंकियों को जिंदा पकड़ना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि आतंकियों से पूछताछ के दौरान कोई बड़ी जानकारी बाहर निकल कर आ सकती है. इसके साथ ही पुलिस ने यह भी दावा किया है कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में किसी बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे थे.

जानकारी अनुसार सोपोर पुलिस को कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सोपोर पुलिस ने बारामूला पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया और दो आतंकियों के पकड़ लिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों के पास से 1 पिस्टल, 1 पिस्टल मैगजीन, पिस्टल राउंड, सुधारे हुए विस्फोटक उपकरण, युद्ध जैसे स्टोर, ग्रेनेड सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कभी टारगेट किलिंग के नाम पर तो कभी घाटी में खौफ फैलाने की खातिर आतंकवादी लंबे समय से कश्मीर में खून खराबा कर रहे हैं.

पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग

यह बात किसी से छिपी नहीं कि पाकिस्तान रह-रह कर कश्मीर के रास्ते भारत में आतंकियों के घुसपैठ को अंजाम देता है. इन आतंकियों को पीओके यानी पाक अधिकृत कश्मीर में ट्रेनिंग दी जाती, जिसके बाद इसको भारत में खून खराबा करने के लिए भेजा जाता है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने अपने करीबी मित्र चीन के सामने भी पाकिस्तान का राग अलापा है. हाल ही में चीन की यात्रा पर गए पाक पीएम शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने कश्मीर का मुद्दा उठाया. जिसके बाद दोनों ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि कश्मीर का मसला सुलझाए बिना क्षेत्र में शांति कायम नहीं की जा सकती. वहीं, भारत ने चीन-पाक के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि पीओके समेत पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा. इसलिए इस मुद्दे पर किसी दूसरे देश की बयानबाजी के बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.