खादी ग्रामोद्योग आयोग के सौजन्य से रोहा बहुमुखी खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण प्रतिष्ठान के तत्वावधान में आज से शिक्षित युवक,युवती और महिलाओं के लिए वयन शिल्प, विउटिसियन,काटिंग और टेलेरिंग,आचार प्रस्तुतकरन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

प्रतिष्ठान के प्रशिक्षण गृह में ईस उपलक्ष में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ रोहा बहुमुखी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रकाश महंत नेकिया।शुभारंभ कर अध्यक्ष महंत ने खाद्दी और ग्रामोद्योग आयोग के जरिये दिये जा रहे प्रशिक्षण समुह की सुविधाओं का लाभ उठा आत्मनिर्भरशिल हो स्वनियोजित होने का आह्वान शिक्षित युवक,युवतियों और महिलाओं से किया।

महंत ने ईस प्रशिक्षण में सहायता प्रदान करने वाले खाद्दी ग्रामोद्योग वोर्ड के अध्यक्ष तथा पुर्व मंत्री डां कमला कलिता,उपाध्यक्ष हरेन देवरी और मुख्य कार्यवाही अधिकारी बुबुल लेखारू को धन्यवाददिया।कुल 192प्रशीक्षानार्थी हिस्सा लेने वाले उक्त प्रशिक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम में पुर्व वरिष्ठ नगेन दास,असम उद्योगीक उन्नयन निगम के उपाध्यक्ष विष्णु दास की और से रश्मि विकास डेका सहित प्रतिष्ठान के कर्मचारी सहित प्रशिक्षक उपस्थित थे।