राज्य के अन्य प्रांतो की तरह दरंग ज़िले में भी कोरोना का कहर जारी है | जिला स्वास्थ्य बिभाग से प्राप्त तथ्य के अनुसार ज़िले में आज पुनः 15 लोग कोविद 19 पॉजिटिव संक्रमित हुए इसके साथ ही प्रथम जुलाई से अब तक कुल 179 लोग कोरोना पॉजिटिव संक्रमित हुए जिसमे 112 लोग स्वास्थ्य हो चुके है जबकि 66 लोग अब भी अपने अपने घरो में एकांतवास में रह कर चिकित्साधीन है और एक ब्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है | इधर स्वास्थ्य बिभाग से 18 + सभी योग्य ब्यक्ति को कोरोना प्रतिरोधक का बुस्टर डोज लेने का आह्वान करने के साथ साथ स्वास्थ्य बिभाग द्वारा कोविद 19 के बचाव के लिए दिए गए नीति निर्देशना मान कर और भीड़ भार से दूर  रहने का आह्वान किया है